Devotees from all over the world arrives Puri, Odisha to attend Jagannath Rath Yatra. This Hindu Religious Rath Yatra is dedicated to Lord Krishna, His Brother Balram and Sister Subhadra. The Chariots for Jagannath Rath Yatra are made up of Wood and have an important place in every Hindu Believers.
भगवान जगन्नाथ को भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का रूप माना जाता है । पुरी से जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरूआत होती है और इस यात्रा में जो भक्त भगवान के रथ को खींचता है उसे सौ यज्ञ समान फल मिलता है । इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ शामिल होता है । अपने भाई बहनों के साथ भगवान जगन्नाथ यात्रा करते है जिसके कई महत्त्व है ।
#Jagannathrathyatra #History #Hindu